कौन है रमेश बाबू प्रज्ञानंद जिसने विश्वनाथ आनंद को पछाड़कर भारत का नंबर वन के प्लेयर बन गया है

    प्रज्ञानंद ने टाटा स्टील चेस चैंपियनशिप में शतरंज के विश्व चैंपियन डिंग लरेन को हराकर भारत के नंबर वन के प्लेयर बन चुके हैं

    itsjanakri: प्रज्ञानंद

    हाल ही में और प्रज्ञानंद ने टाटा स्टील चेस चैंपियनशिप में शतरंज के विश्व चैंपियन डिंग लरेन को हराकर भारत के नंबर वन के प्लेयर बन चुके हैं इन्होंने लाइव रेटिंग में विश्वनाथ आनंद को पछाड़कर‌ नंबर वन शतरंज खिलाड़ी के पद पर पहुंच गए उनकी रेटिंग 2748.3 की रेटिंग आनंद की 2748 की रेटिंग से थोड़ी अधिक है उन्होंने इस चैंपियनशिप में डिंग लरेन को लगातार दो बार हराकर जी दर्ज की है पिछले मुकाबले में डिंग लरेन दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी थे

    कौन है रमेश बाबू प्रज्ञानंद?

    रमेश बाबू प्रज्ञानंद एक भारतीय के ग्रैंडमास्टर के साथ-साथ विश्व के बड़े के खिलाड़ियों में से एक हैं उन्हें मात्र 16 वर्षी की आयु में के के कई अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते उन्होंने मात्र 5 वर्ष की आयु से ही के खेलने की शुरुआत करी रमेश बाबू प्रज्ञानंद चेन्नई से बिलॉन्ग करते हैं

    क्या कहा सचिन तेंदुलकर ने आर प्रज्ञानंद के टाटा स्टील चेस टूर्नामेंट जीतने के बाद?

    सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा आपको बहुत-बहुत बधाई प्रज्ञानंद एक वर्ल्ड चैंपियन से जीतने के लिए बहुत ही छोटी आयु में आपने बहुत ही शानदार खेल दिखाए और भारत के सर्वश्रेष्ठ के प्लेयर बने

    और सचिन ने प्रज्ञानंद को भविष्य में आने वाले चैलेंज के लिए शुभकामनाएं दी

        Leave a Comment

        close
        Thanks !

        Thanks for sharing this, you are awesome !