कौन है तिलक मेहता जिन्होंने 13 साल की उम्र में कंपनी स्टार्ट करके आज 100 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं

    itsjankari: तिलक मेहता

    सफलता किसी उम्र की मोहताज नहीं होती आज की कहानी है 13 साल के उसे लड़के की जिसका नाम है तिलक मेहता मात्र 3 साल की उम्र में उन्होंने एक स्टार्टअप कंपनी स्टार्ट करें जिसका नाम था पेपर एंड पार्सल आज वह महेश 17 साल के हैं तिलक मेहता को अपने इस कंपनी बनाने का आईडिया अपने पिता की थकान से आया जब भी उनके पिता ऑफिस से घर आते उनसे स्टेशनरी का सामान मंगाना तिलक मेहता को बुरा लगता तिलक मेहता के पिता का नाम विशाल मेहता है

    ऐसा मिला बिजनेस का आईडी?

    एक बार वो अपने चाचा के घर गए थे और लौटते वक्त तिलक अपनी किताब चाचा के घर ही भूल जाते हैं परीक्षा शुरू होने वाली थी उनके पास किताबें नहीं थी वह पार्सल से किताबें मनाने के लिए कहते हैं लेकिन पार्सल का खर्चा किताबों से भी अधिकार रहा था जिस वजह से उन्हें अपने कंपनी का आइडिया मिला

    कंपनी की शुरुआत और किस-किस ने की मदद?

    आइडिया आते ही तिलक ने अपने पिता को बताया उनके पिता ने उनकी इस कंपनी को बनाने में मदद करें और उनके पहले निवेदक बने उनके पिता ने तिलक की पहचान बैंक का अधिकारी घनश्याम पारेख से कराई घनश्याम पारेख ने ही तिलक की आईडिया में निवेश किया उन्हें तिलक के आइडिया में इतना भरोसा था कि उन्होंने अपनी बैंक की जॉब छोड़कर तिलक के साथ उनकी बिजनेस में काम किया फिर दोनों ने मिलकर पेपर एंड पार्सल कंपनी स्टार्ट करी और घनश्याम पारेख को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया

    itsjankari: तिलक मेहता

    कितना है कंपनी का टर्नओवर और कितने लोगों को दिया जा रहा है रोजगार?

    शुरुआत में तिलक और उनके साथियों ने छोटे-छोटे बुटीक शॉपिंग और स्टेशनरी के छोटे-छोटे सामान से शुरुआत करें वह मुंबई लोकल से बड़ी ही तेजी से सामान को डिलीवर कर दिया जाता था बाद में उन्होंने स्टेशनरी बुटीक मुंबई डिब्बे वालों आदि के साथ मिलाकर लगभग 200 लोगों की एक टीम बनाकर काम को तेजी से आगे बढ़ाया आज तिलक के पास 200 से अधिक लोगों की टीम और 2 साल में कंपनी का टर्नओवर 100 करोड़ से भी अधिक है छोटी ही उम्र में बिज़नेस खड़ा करने की वजह से उन्हें मैरिटाइम इंडिया ने युवा बिजनेसमैन का अवार्ड दिया उनकी कंपनी डोर स्टेप काम करती है तथा मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा रन होती है उनके साथ 200 से अधिक कर्मचारी और 300 से अधिक मुंबई में डिब्बे वाले शामिल हैं इन्हीं डिब्बे वालों की मदद से वह रोज 1200 से अधिक पार्सल रोजाना डिलीवर करते हैं हर पार्सल पहुंचने के लिए वह 40 से ₹180 का चार्ज करते हैं

    कितनी है तिलक मेहता की नेटवर्थ?

    साल 2021 में तिलक मेहता की कंपनी का नेटवर्क 100 करोड़ था स्कूल जाने की उम्र में वह 2 करोड़ से भी अधिक रुपए की सैलरी कमाते हैं तिलक मेहता की नेटवर्थ 65 करोड रुपए हैं

        Leave a Comment

        close
        Thanks !

        Thanks for sharing this, you are awesome !