Train Accident Today in Darjeeling: पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में अब 5 लोगों की मौत और कई घायल बताए जा रहे हैं।यह ट्रेन दुर्घटना क्यों हुई इसकी जानकारी अब सामने आ गई है। एन एफ आर के एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया है कि प्रथम दृष्टि से यह साफ है कि मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ा यह जांच का विषय है कि मालगाड़ी इस ट्रेक पर कैसे इतनी नजदीक आ गई ?
चालक ने सिग्नल की अनदेखी की?
रेलवे बोर्ड ने अपने शुरुआती बयान में कहा था कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की थी। इस हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 5 बताई जा रही है। हालांकि कुछ स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यह संख्या 15 तक हो सकती है।
कब और कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा
सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस सुबह करीब 8:55 बजे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के कटिहार डिवीजन में रंगपानी-छत्तर हाट खंड के पास एक जीएफसीजे कंटेनर मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर के कारण कंचनजंघा एक्सप्रेस के पिछले चार डिब्बे और सामने के इंजन सहित मालगाड़ी के पांच कंटेनर क्षतिग्रस्त हो गए। सहायता के लिए हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का पिछला इंजन भेजा गया।
PM NARENDRA MODI
रेल हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों से बात कर स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने X पर पोस्ट कर बताया, “पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।”