अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारी शुरू शुरू से चल रही है देशभर में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तैयारी चल रही है देश-विदेश से मेहमानों का आगमन शुरू हो चुका है अयोध्या में सुरक्षा तेज कर दी गई है इसी बीच आज रामलाल के मूर्ति के लौकिक मूर्ति देशभर में लोगों के सामने आई और देशभर में लोगों के चर्चा का केंद्र बने इस मूर्ति में बहुत सारी खासियत शामिल है
क्या है मूर्ति में खास?
अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को 12:20 से 1:00 तक चलेगा हालांकि उससे पहले आज रामलाल की मूर्ति की एक तस्वीर सामने आई यह मूर्ति ग्रभ ग्रह में रखी गई है मूर्ति की ऊंचाई 51 इंच तथा कमल के फूल के साथ 8 फीट की मूर्ति है इसका वजन करीब 150 से 200 क तक होगा मूर्ति का निर्माण श्याम सिला पत्थर को तरस कर किया गया है जो मूर्ति सामने आई है उसे मूर्ति को मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है दरअसल राम लाल की तीन मूर्तियां बनाई जा रही है एक पहली मूर्ति राजस्थानी शैली में जबकि दूसरी मूर्ति श्याम शिला से बनाई जा रही है जो कर्नाटक से आधारित है इन मूर्तियों का निर्माण अरुण योगीराज को दिया गया है जो की एक मशहूर मूर्तिकार हैं उनके पुरखों से ही मूर्तियों तथा राजघराने के सौंदर्य करण का कार्य किया जाता है यह मूर्ति श्याम रंग में बनाई गई है जिसका कारण पूछने पर बताया जा रहा है की रामायण में रामलला के मुख का वर्णन मिलने पर उनका रंग श्याम बताया गया है इसीलिए रामलाल की इस मूर्ति का रंग श्याम है