प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा को आया हार्ट अटैक लखनऊ के PGI अंतिम सांस

    देर रात लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण मशहूर शायर मुनव्वर राणा का निधन हो गया है।मुनव्वर राणा की वर्तमान उम्र 71 वर्ष थी।

    उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा देर रात दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। वह 71 वर्ष के थे। लखनऊ की पीजीआई हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि मनोहर राणा बीते कई समय से दिल और किडनी की बीमारी से ग्रसित थे और उनका इलाज चल रहा था।

    मुनव्वर राणा:

    मशहूर शायर मुनव्वर राणा उर्दू के कवि थे। इन्होंने कई गजल लिखी जो काफी मशहूर रही। सन 2014 में उर्दू साहित्य के लिए मिले साहित्यिक अकादमी पुरस्कार को यह कहकर ठुकरा दिया कि देश में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है और उनकी कसम खागा वह कभी सरकारी पुरस्कार स्वीकार नहीं करेंगे।
    कवि मुनव्वर राणा उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी काफी सक्रिय रहे। उनकी बेटी सुमैया अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी सपा की भी सदस्य है

        Leave a Comment

        close
        Thanks !

        Thanks for sharing this, you are awesome !