Virat Kohli: क्रिकेट मैदान में दिखा विराट कोहली का सुपरमैन अवतार, वीडियो हुआ वायरल

    भारत ने अफगानिस्तान को हरा कर तीन मैच की श्रृंखला में 3-0 से विजय हासिल की।

    Viral Kohli viral video

    virat kohli catch vs Afg

    भारत में बुधवार को कप्तान रोहित शर्मा की सफल शतक की बावजूद सुपर ओवर के रोमांस तक पहुंचकर t20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर 3-0 की श्रृंखला में सीरीज अपने नाम दर्ज कर ली है कप्तान रोहित शर्मा ने संकट मोचन की भूमिका निभाते हुए भारत में 4 विकेट पर 212 रन बनाएं

    अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर रहमनुल्लाह गुरबाज 50 रन, कप्तान इब्राहिम जादरान 50 रन और गुलबदीन नईब नाबार्ड 55 रन की अर्धशतकों के बाद छह विकेट पर 212 रन बनाएं
    दोनों टीमों का स्कोर 112 रन होने के बाद मैंच टाइ हो गया और मामला सुपर ओवर तक पहुंच गया परंतु सुपर ओवर में भारत ने शानदार जीत करी।

    विराट कोहली ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर करीम जनत के द्वारा लगाए की लंबी शार्ट को रोकने के लिए एक लंबी चलांग लगाई और अपनी फिटनेस का एक शानदार नमूना पेश किया और विराट कोहली ने बाल को बाउंड्री में जाने से रोक दिया। विराट कोहली की इसी जंप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे लोग सुपरमैन छलांग कह रहे। विराट कोहली ने भारत अफगानिस्तान के मैच में काफी शानदार फील्डिंग करें जिसके कारण विराट कोहली को बेस्ट फील्डर के ट्रॉफी से भी सम्मान दिया गया।

    वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और यूजर्स विराट कोहली के फिटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं

        Leave a Comment

        close
        Thanks !

        Thanks for sharing this, you are awesome !